आज 19/11/2018 के अभ्यास प्रतियोगिता में गौरव कुमार और अक्षय कुमार ने बाजी मारी। विजेताओं को भारत स्वाभिमान के प्रभारी रजनीश रमण उर्फ लड्डू और भारत स्वाभिमान के सदस्य रोहित कुमार ने पतंजलि दृष्टि आई ड्राप देकर सम्मानित किया।
आज प्रश्न का स्तर पिछले दिनों से कठिन था। गौरव कुमार, अजय कुमार, किशन, अजय, नितिश और कुंदन कुमार मामूली अंतर से पीछे रह गये। हम इनके प्रयास की सराहना करते हैं।